रायगढ़. चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव लगातार बढ़ते जा रहा है, ऐसे में गुरुवार को सुबह से ही जिले में घना बादल छाए रहा, साथ ही गई जगह बूंदाबांदी भी हुई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तूफान देर रात ओडिशा से टकराने के बाद शनिवार को अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि मानूसन की विदाई होने के बाद मौसम में गर्माहट आ गई थी। जिससे लोग गर्मी व उमस से परेशान होने लगे थे। ऐसे में विगत तीन-चार दिनों से आसमान में हल्की बादल लगना शुरू हुआ था, जिससे कुछ रात मिली थी, लेकिन अब एक चक्रवाती तुफान दाना के आने से गुरुवार को पूरे दिन असमान में घना बादल छाया रहा, साथ ही सुबह के समय हल्का बुदांबांदी भी हुई, लेकिन कुछ देर बाद बंद हो गया। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर-पश्चिम और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ प्रबंल रूप से बना हुआ है। जो पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। जिससे शुक्रवार को सुबह से ही इसका असर जिले में दिखाई देने लगा है। वहीं बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, तथा पारादीप (ओडिशा) से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व धामरा (ओडिशा) से 240 किमी दक्षिण-पूर्व की ओर बना हुआ है। जो 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों तक पहुंचते हुए ओडिशा से पार होने की संभावना है। वहीं दाना तुफान की गति फिलहाल 110 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिससे ओडिशा से लगे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि दाना तुफान के चलते आसमान में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है।
चक्रवाती तूफान दाना का ट्रेनों पर असर
चक्रवाती तूफान दाना के तेज प्रभाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जिससे त्यौहारी सीजन में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रद्द की गई ट्रेनों में प्रमुख रूप से ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, पुरी-ऋषिकेश उत्कल सहित अन्य ट्रेने शामिल है। ऐसे में रेलवे के अनुसार 23 से 29 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगी। जिसमें 23 अक्टूबर को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पूरी तथा 24 अक्टूबर को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 को रद्द किया गया है। इसके साथ ही 25 अक्टूबर को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतशर हीराकुंड एक्सप्रेस सहित दुर्ग से पूरी जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते पूरे दिन बादल के साथ होती रही बूंदाबांदी
