रायगढ़। जिले में लगातार बाइक की चोरी हो रही थी। मास्टर चाबी से बाइक का लॉक खोलकर चोरी करने वाले 3 चोरों को पुलिस ने पकड़ा है और उनके पास से 9 बाइक बरामद कर लिया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि जोबी के खम्हार का रहने वाला भूपेन्द्र शर्मा (54) और भदरी चौक निवासी उसका साथी पिंटू घोड़ों उर्फ राहुल अग्रवाल (36) बुधवार की रात को किरोड़ीमल नगर में बिना नंबर वाली हीरो कंपनी के आई स्मार्ट बाइक में घूम रहे थे।
पुलिस को संदेह होने पर उनसे बाइक के बारे में पूछताछ किया गया, तो टालमटोल जवाब देने लगे। इससे उन्हें कोतरा रोड थाना लाया गया और पूछताछ में तब पिंटू घोड़ो ने बताया कि उसने बाइक को 16 अक्टूबर को बाबाधाम कोसमनारा के पास से चोरी किया है।
जिसका नंबर प्लेट निकालकर भूपेन्द्र शर्मा के साथ बाइक को महासमुंद के साथी लक्ष्मण पटेल के पास छोडऩे जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने भूपेन्द्र से पूछताछ की, तो उसने भी बाइक चोरी कर अपने पास रखना बताया। तब उसके पास से भी एक बाइक पुलिस ने बरामद किया।
चोरी की बाइक महासमुंद में छोड़ते थे
पुलिस को जब जानकारी हुई कि दोनों चोरी कर बाइक अपने साथी के पास महासमुंद में छोडक़र आते हैं, तो साइबर सेल, कोतरारोड, कोतवाली, चक्रधरनगर थाना के पुलिस की टीम बनाकर महासमुंद भेजा गया। पुलिस ने महासमुंद के ग्राम नेमरा में रहने वाले लक्ष्मण पटेल 45 साल के घर में दबिश दी और यहां उसके पास रखे चोरी के 7 बाइक को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोरबा, जांजगीर और ओडिशा से भी किए चोरी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल करते हुए रायगढ़, जांजगीर, कोरबा और ओडिशा में अलग-अलग जगह से बाइक की चोरी करना बताया है। जिसका नंबर प्लेट निकालकर वे अपने साथी के पास मौका देखकर बाइक को छोड़ देते थे, जिसे लक्ष्मण पटेल बेचता था और उससे मिले रूपए को तीनों आपस में बांटते थे। आरोपियों के पास से जब्त किए गए बाइक की कीमत 02 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है।
मास्टर चाबी से लॉक खोलकर करते थे बाइक चोरी
3 आरोपी से 2 लाख से अधिक की 9 दोपहिया बरामद
