रायगढ़। बीती रात शहर की सडक़ों से होकर जा रही आयरनओर से लोड एक बगैर नंबर की ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर खर्राघाट- स्थित रपटा पुल पर पलट गई, हालांकि इस हादसे में किसी जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस सडक़ों से गुजर रहे वाहनों के चलते फिर से मरीन ड्राइव मार्ग जर्जर होने का खतरा सताने लगा है। क्योंकि यह मार्ग इन्ही भारी वाहनों के चलते खराब होने से विगत चार साल तक बंद पड़ा था, और अब सुधार होते ही फिर से वाहनों का रेलमपेल शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि बिती रात मरीन ड्राइव में वाहनों की रेलमपेल लगी हुई थी, इस दौरान रात करीब दो बजे के आसपास एक आयरनओर से लोड बगैर नंबर की ट्रेलर जैसे ही मरीन ड्राइव होते हुए रपटा पुल से सर्किट हाउस की तरफ निकल रही थी, तभी अनियंत्रित होकर बीच सडक़ में ही पलट गई, जिससे वाहन मेें लोड आयरनओर सडक़ में बिखर गया, हालांकि इस हदसे में चालक-परिचालक के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं सुबह जब स्थानीय लोग नदी की तरफ गए तो वाहन को पलटे देख अंदर देखा तो कोई दिखाई नहीं दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा होने से पहले ही चालक-परिचालक वाहन से कुदकर भाग निकले हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि भारी वाहनों के रेलमपेल के चलते गोबर्धनपुर मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका था, साथ ही केलो नदी पर बने पुलिया भी खस्ताहाल में पहुंच गया था। जिसके चलते इस मार्ग में लंबा जाम लगने से आसपास के रहवासी तो परेशान हो ही रहे थे, साथ ही छोटे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब कई साल बाद जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग का सुधार कार्य शुरू किया गया है। जिससे सेतु निगम और जिला प्रशासन द्वारा गोबर्धनपुर मार्ग को विगत आठ अक्टूबर से इस मार्ग को पूरी तरह से बंद करते हुए सुधार कार्य चालू किया गया है। जिससे भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायगढ़-पूंजीपथरा, तमनार, हुकराडीपा चौक, धौराभाठा, हमीरपुर रोड का उपयोग करने के लिए कहा गया है, लेकिन इस मार्ग में दुरी अधिक होने के कारण भारी वाहन चालक शॉटकट के चक्कर में शहर के अंदर से निकल रहे हैं।
हो सकता है बड़ा हादसा
उल्लेखनीय है कि रात में चलने वाली भारी वाहनों के चालक बेलगाम तफ्तार से वाहनों की परिचालन करते हैं, जिसके चलते जिले में इन वाहनों के चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है। जिसको देखते हुए अब शहरवासियों में भय का माहौल बनने लगा है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सडक़ किनारे के घरों में भारी वाहन अनियंत्रित होकर घुस जाती है, जिससे अपने घर में सो रहे लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं। जिसको लेकर अब मरीन ड्राइव के आसपास रहने वाले रहवासियों को भय सताने लगा है।
रात होते ही दौड़ रही वाहनें
उल्लेखनीय है कि गोबर्धनपुर मार्ग बंद होने के बाद अब रात होते ही भारी वाहन शहर से होकर खर्राघाट होते हुए निकल रही है। जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। हालांकि बुधवार रात को ट्रेलर पलटने के बाद यातायात विभाग द्वारा दुर्घटनाकारित वाहन पर पांच हजार का जुर्माना लगाकर ईतिश्री कर लिया है।
खर्राघाट-रपटा पर आयरन लोड ट्रेलर पलटी
रात होते ही शुरू हो जाता है शहर के सडक़ों में भारी वाहनों का प्रवेश, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
