रायगढ़. रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर एक अज्ञात महिला मृत हालत में पड़ी थी, जिसे जीआरपी ने मर्ग कायम करते हुए उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए जांच में जुटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह रायगढ़ स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दिया कि स्टेशन के मुख्य गेट के पास एक अज्ञात महिला जिसकी उर्म करीब 60 साल की है, जो मृत हालत में पड़ी है। जिससे जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला विगत कई माह से स्टेशन में भीख मांगती थी, ऐसे में अब जीआरपी उसके परिजनेां की तलाश में जुट गई है।
स्टेशन के मेन गेट पर अज्ञात महिला की मौत



