जांजगीर-चाम्पा। सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम तांदुलडीह के एक घर में दो सगे भाई विकास गोंड़, विक्की गोंड़ मूर्छित अवस्था में मिले थे। दोनों भाईयों को सक्ती हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों के शव को मच्चयुरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम तांदुलडीह में महिला फिरित बाई,अपने बेटे और दो बेटी के साथ उज्जैन के बाबा की फ़ोटो को सामने रखकर 6 से 7 दिनों से जाप कर रही थी। इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलने और जोर-जोर से चिल्लाने पर मोहल्ले वालों को जानकारी हुई तो उसके चचेरे भाई ने दरवाजा खोलवाया तो महिला फिरित बाई ने बताया कि घर में पूजा-पाठ कर रहे हैं।घर के अंदर जाने पर देखा कि महिला के दो बेटे विकास गोंड़ और विक्की गोंड़ जमीन में मृूर्छित पड़े हुए थे, तब मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों सगे भाईयों को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने दोनों सगे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। इधर, घर में मौजूद महिला फिरित बाई और उसके बेटे विशाल, दो बेटी अमरीकन बाई, चंद्रिका बाई को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
तांदुलडीह में दो सगे भाइयों की संदिग्धावस्था में मौत, जाँच शुरू
तांदुलडीह में दो सगे भाइयों की संदिग्धावस्था में मौत, जाँच शुरू
