सारंगढ़। बरमकेला क्षेत्र के कटंगपाली मे नियम को ताक पर रखकर गहरे खदान को पाटा जा रहा और अधिकारी मूकबधिर होकर बैठे हैँ। आपको बता दे बड़ी बड़ी कंपनियों मे अपशिष्ट पदार्थ के रूप मे फ्लाई ऐश बचता है उसे कंपनी से बाहर उसका निपटारा किया जाना है। उसके लिए कंपनी ने क्या खूब उपाय निकाला है।जहां बड़ी बड़ी गड्ढे है या खदान वहां उसे भरा जा रहा है लेकिन कम्पनी से निकलने वाली फ्लाई ऐश जहरीला तो है लेकिन कुछ लोगो के लिए सोने की मोहरें से कम नहीं है। यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कंपनी से निकलने वाली जहरीली राख को डम्प करने या फ़्िलंग करने के लिए करोडो रुपये कंपनी फेकती हैँ जिसे बिचौलिया खूब फायदा उठा रहे हैं। भले ही जान से खिलवाड होता रहे। फ्लाई ऐश माफिया लालच के पुजारी बने हुए हैँ?
आपको जानकर हैरानी होगी की कंपनी से निकलने वाली फ्लाई ऐश का निपटारा करने के किये कंपनी लाखों करोडो रुपये फेंक रही है।फ्लाई ऐश कार्य मे कंपनी जमीन मालिक, ट्रांसपोटर, बिचौलिया, अधिकारी तक पहुँचता हैँ पैसा, हलाकि गड्ढे पाटना या भरना जरुरी तो है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है की उसे पाटने का नियम और नियम इस लिए रखा गया है क्योंकि – फ्लाई ऐश की राख एक तरह का जहर है जो हवा, पानी, मिट्टी सबको प्रदूषित करता हैँ और अगर हवा के द्वारा शरीर पे प्रवेश करता हैँ तो इससे जानलेवा और ला इलाज बीमारी से ग्रसित हो जायेगे।सास की दिक्कत, टीवी, सिलकोशीश जैसे अनेको बीमारिया पैदा करती है इस लिए उसे फीलिंग कार्य मे शासन प्रशासन ने सख्त नियम और हिदायत दे रखी हैँ, लेकिन किसी को नियम का नहीं पड़ा, जहर को पैसे कमाने का जरिया बना रखें हैं? आखिर क्यों नहीं लगा रहे कोई सुचना बोर्ड? कटंग पाली के नवघट्टा मार्ग माँ बंजारी क्रेशर के बगल की सैकड़ो फिट गहरी खदान जहाँ फ्लाई ऐश पाटने का काम चल रहा है लेकिन कोई नियम नहीं, इस बात से साफ जाहिर होता हैं अवैध तरीके से फ्लाई ऐश पाटने का काम चल रहा है। जहाँ किसी प्रकार का कोई सुचना बोर्ड नहीं? किस जगह का परमिशन लिया? कितने हेक्टेयर का हैँ ? कौन करा रहा ? किस नियम के तहत करना है कुछ भी नहीं, सुरक्षा को भी दरकिनार किया गया, यहाँ तक की फ्लाई ऐश निकलने वाली कंपनी डी बी पॉवर प्लांट की पर्चीयो मे सिर्फ लोकेशन कटंगपाली लिखा पर्ची मिल रहा, लेकिन किस खसरा नंबर मे डालना हैं? उसका पता नहीं और जिस तरह से सैकड़ो फिट तक सिर्फ फ्लाई ऐश पाटा जा रहा आने वाली दिनों मे एक बहुत बड़ा खतरा मंडराता नजर आ रहा हैं? कभी भी भूकंप आने का खतरा बना रहेगा और बिचौलिया सिर्फ लाखो करोडो कमाने मे लगे हुए हैं? बताया जाता हैँ कि फ्लाई ऐश पाटने के लिए जिला प्रशासन परमिशन दे रही, अगर जिला प्रशासन मंजूरी दे रही तो बोर्ड क्यों नहीं लगाते? और परमिशन देकर अपना जिम्मेदारी पूरा क्यों समझ रही ? आखिर कौन नियम को देखेगा ? जिला प्रशासन को निरीक्षण करने की जरुरत हैँ और नियम को दरकिनार कर रहे लोगो पर कार्यवाही करने की भी जरूरत हैँ अब देखना यह होगा की जिला प्रशासन कितना सुध लेती है? एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने कहा कि नियम विरुद्ध कोई भी कार्य नही होगा।कटंगपाली में फ्लाइएस से खदानों को पाटा जा रहा करके खबर आयी है जिस का जांच कर कार्यवाही करते है।
कटंगपाली में जहरीली राख डम्प से जीवन अस्त व्यस्त
