रायगढ़। बहु प्रतिक्षित छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायगढ़ अंचल का सांगठनिक चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया। मनोज प्रधान लोईग निर्विरोध सभापति चूने गए। आज यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेश्वर भोय और बृशभध्वज गुप्ता की उपस्तिथि में बटमुल आश्रम परिसर में दोपहर 2 बजे आयोजित बैठक और नामांकन प्रक्रिया निर्वहन की गई।
इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए महापल्ली शाखा सभा, कुकुरदा शाखा सभा ,कोतरलिया ,रायगढ़, संबलपुरी क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हुए। उप सभापति ललाट बेहेरा कुकुरदा, सीताराम गुप्ता सचिव कोतरलिया, टंकधर प्रधान कोषाध्यक्ष भिखारीमाल ,प्रफुल्ल गुप्ता सह सचिव रायगढ़ मनोनित किए गए है। आगामी बैठक में इन नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता और पद कर्तव्य निर्वहन के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
छ.ग. कोलता समाज रायगढ़ अंचल के सभापति बने मनोज प्रधान
