सारंगढ़। छग सर्वसमाज महासंघ छग के एससी, एसटी, ओबीसी समाज के समस्त जाति समुदाय का संगठन है, यह एक ऐसी पंजीकृत संस्था है जिसने राज्य के 85त्न समुदाय पूर्णत: समाहित है। संस्था के 02 सितंबर 24 आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार निम्नलिखित मांग शासन प्रशासन से किया जाता है। छग के महापुरूषों के नाम से संचालित शास. योजनाओं को न बदला जाएं जैसे गत दिनों छग. सरकार स्वास्थ्य विभाग के स्व. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना को बदल कर शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर किया जा रहा है।जिसका सर्व ह्रक्चष्ट महासभा एवं छग. सर्वसमाज किसी भी महापुरूष के नाम परिवर्तन का विरोध करता है और यथावत रखने की मांग करता है। 10 जून 2024 को बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय में हुये अग्निकांड घटना में जेल में बंद सतनामी समाज एवं अन्य समाज के जेल में बंद निर्दोषों को नि:शर्त रिहाई करने निर्देशित किया जाएं। बहुप्रतिक्षित राजभवन में लंबित 74 प्रतिशत आरक्षण प्रस्ताव अजा 13प्रतिशत, एसटी- 32प्रतिशत ओबीसी को 27प्रतिशत, सीडब्लूएस को 4 प्रतिशत आरक्षण समस्त शा. पदों पर नियुक्त व शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु आरक्षण का प्रस्ताव पर हस्ताक्षर एवं सहमति प्रदान कर लागू किया जाए। छग सर्वसमाज महासंघ से जुड़े समाज को नया रायपुर में 1एकड़ जमीन प्रदान किया जाए तथा 50 लाख रूपये भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किया जाएं। उपरोक्त 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में धरना देकर कलेक्टर को राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। ज्ञापन सौपने के 15 दिवस के अंदर भीतर कार्यवाही शासन प्रशासन द्वारा नहीं किये जाने पर 85 त्न जनसंख्या से युक्त छग सर्वसमाज जनआंदोलन करने पर मजबूर होगें और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्यत: अरुण मालाकार, गनपत जांगड़े,अजय बंजारे, अशोक लेप्टी, रघुनंदन वर्मा, राज कमल अग्रवाल, बब्लू बहिदार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।