भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण प्लेस सुपेला घड़ी चौक है। लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप वहां पर पर्याप्त रोशनी की गई है । जगमग रोशनी से परिपूर्ण हो गया है। जब से फ्लावर बना है, तब से वहां पर ट्रैफिक जाम बना रहता था। ट्रैफिक लाइट हटा दिए जाने के कारण दुर्घटना की संभावना रहती थी। अब वहां पर सभी तरफ से लाइट लग गया, ट्रैफिक लाइट भी लग गया है। इसके कारण आने जाने वालों को बहुत सुगमता हो रही है। इस बात के लेकर सभी लोग नगर निगम भिलाई जिला प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं। बगल में घड़ी चौक पर सौंदरीकरण हो जाने से राहगीर वहां बैठकर के सुख चैन से बातें करते हैं। महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव है लोगों से अनुरोध किया है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अपने जीवन को सुरक्षित रखें, स्वच्छता बनाए रखें, जिससे आवागमन सुगम हो।
रोशनी से जगमगाया सुपेला का घड़ी चौक

By
lochan Gupta
