रायगढ़. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने रायगढ़-ओडिशा हाईवे पर जांच के दौरान तीन युवक स्कूटी में ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे जिसे नेशनल हाईवे पर कांशीराम चौके के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इस दौरान, एक काले रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी (क्र. सीजी-11-बीके-7251) में तीन व्यक्ति उड़ीसा की ओर से आते दिखे। जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की, तो स्कूटी चालक ने अपना नाम अश्वनी खुटे (30 वर्ष) छोटे खैरा, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी होना बताया जो वर्तमान में भजनडीपा, थाना जूटमिल क्षेत्र में रहता है। स्कूटी के पीछे बैठे दो व्यक्तियों ने अपने नाम मुन्ना निषाद (42 वर्ष) और गौरी शंकर साहू (40 वर्ष) बताए, दोनों उल्खर, थाना सारंगढ़ के निवासी हैं। ऐसे में पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो उसके डिक्की से 3 पैकेट मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। जिसकी कुल वजन 2.794 किलोग्राम कीमत करीब (42,000 रूपये) पाया गया। जिससे पुलिस ने गांजा व स्कूटी को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गांजा तस्करी करते तीन गिरफ्तार
आरोपियों से 2.8 किलो मादक पदार्थ जब्त

By
lochan Gupta
