रायगढ़। राधेश्याम लेंध्रा की माता एवम बजरंग लेंध्रा सुनील लेंध्रा की दादी राम बाई के निधन पर विधायक रायगढ़ एवम छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शोक जताते हुए कहा 101 वर्षीय राम बाई लेंध्रा परिवार की मुखिया थी और धर्म परायण महिला राम बाई के निधन को ओपी चौधरी ने अपूरणीय सामाजिक क्षति निरूपित किया। मंत्री श्री ओपी ने राम बाई की आत्म शांति की लिए परम पिता से चरणों में स्थान मिलने की प्रार्थना की है । दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी भगवान से की है।
सुनील लेंध्रा की दादी राम बाई के निधन पर ओपी ने जताया शोक

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
