रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में हर माह नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा, रायगढ़, छतीसगढ़ में 5 नवम्बर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 120 मरीजों की नेत्र जांच सेवा भावी चिकित्सक डॉ आर के अग्रवाल द्वारा की गई।
आश्रम परिसर में 33 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया और 62 मरीज़ों का चश्मा अगले माह होने वाले शिविर में वितरित किया जायेगा। नेत्र समस्या संबधी 16 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित दावा वितरित की गई। इस नेत्र जांच शिविर में 18 मरीजों मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया। ये मरीज बनोरा, सकरबोगा, कोसमपाली, कारी छापर, लोईग, भोजपल्ली, डूमरपाली, झारगांव, गोतमा, झूलेनपाली, मचिदा आमापली, कुकुर्दा, महापल्ली, कोतरलिया, सियारपाली, कैंनकोतरा कोतरा पाली, कांठापाली सालेओंना एकताल, भाठेंनपाली, तारकेला, मानवापाली, सहदेवपाली, बाझीन पाली, किरोड़ीमल रायगढ़ छातामुड़ा, विश्वनाथपाली, भोज पाली, लारा, लच्छीपल्ली, से आएं थे। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा के तत्वाधान में अगला नेत्र शिविर 19 नवंबर 2023 रविवार को आयोजित होगा।