रायगढ़. जिले में अज्ञात बाईक अलग-अलग जगहों से 02 बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी हटरी निवासी संदीप अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बड़ी बहन के नाम से पंजीकृत ग्रे कलर की होण्डा स्कूटी क्रमांक सीजी 13 एजे 9762 को 07 जनवरी की रात 8 बजे घर के सामने लाक करके खड़ा किया था। करीब तीन घंटे बाद जब वह शहर से घुमकर वापस आया तो देखा कि जिस जगह पर स्कूटी को खडा किया था, वहां पर नही था। काफी खोजबीन करने के बावजूद स्कूटी के नहीं मिलने पर रविवार को थाना पहुंचकर स्कूटी चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में लालटंकी निवासी राकेश सिंघानियां ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है उसके नाम से पंजीकृत ग्रे ब्लैक कलर की हीरो पैशन एक्स प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 वी 8215 को शनिवार रात 11 बजे वह अपने घर के सामने मस्जिद गली में हैंण्डल लाक करके खडा किया था। रविवार सुबह आफिस जाने निकला तो देखा कि उसकी मोटर सायकल गायब थी। अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटर सायकल की चोरी कर ली गई थी। काफी खोजबीन के बावजूद मोटर सायकल नहीं मिलने से पीडि़त ने बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिससे सिटी कोतवाली पुलिस बाईक चोरी के दोनों मामलों में अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ धारा 302(2) के अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
शहर में फिर से बढऩे लगी बाईक चोरी की घटनाएं
अलग-अलग जगहों से दो मोटर सायकल की चोरी, आरोपियों की तलाश में पुलिस
