रायगढ़. रविवार की सुबह मांड नदी में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम टायंग-बायंग के ग्रामीणों ने मांड नदी में एक अज्ञात युवक की पानी में तैरती लाश देखा जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल भेजते हुए मृतक के शिनाख्त में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने ग्राम टायंग-बायंग के ग्रामीणों से पूछताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चला, वहीं कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ चल रही है, हालांकि प्रथम दृष्टया मामला नदी में नहाते समय पानी में डूबकर मौत होनें की आशंका है, लेकिन अब जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
मांड नदी में अज्ञात युवक की मिली लाश
शिनाख्त में जुटी कोतरारोड पुलिस
