धरमजयगढ़। सडक़ व्यवस्था में सुधार के लिए छाल एसईसीएल प्रबंधन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाए जाने के कारण अब खदान की बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी का एलान कर दिया गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी 26 अगस्त से छाल खदान की आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। धरमजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस प्रमुख रितुराज सिंह ने इस आशय की घोषणा करते हुए इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है। इस विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि छाल एसईसीएल खुली खदान में कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों के कारण अक्सर धरमजयगढ़ खरसिया मार्ग में जाम लगा रहता है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या कई सालों से बनी हुई है। इस समस्या को लेकर किये गए कई आंदोलन व अन्य कवायदों का प्रबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और इस मसले को लेकर एसईसीएल प्रबंधन लापरवाह बना रहा। अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है जो स्कूली बच्चों, मरीजों के साथ साथ आम राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐसे में लोगों के सब्र टूट रहा है जिसके अप्रत्याशित परिणाम सामने आ सकते हैं। पूर्व में व्यवस्था सुधार के लिए तय किए गए 7 दिनों की समयसीमा प्रबंधन पर अप्रभावी रहा। जिसके कारण अब आगामी 26 अगस्त से छाल एसईसीएल खदान में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी। ज्ञापन में कहा गया है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रबंधन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर देता। इस मामले पर धरमजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस प्रमुख रितुराज ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए हम हमेशा लोगों के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी हमने जनहित में कई आंदोलन किए हैं और आगे भी उसी राह पर चलते हुए जनता की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
26 से छाल खदान में बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी

By
lochan Gupta
