रायगढ़। सोनूमुड़ा निवासी एक युवक की हत्या कर उसके शव को घर के पीछे फेकने वाले दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 18 अगस्त के सुबह जूटमिल थाना क्षेत्र के सोनूमुड़ा निवासी अगस्त दास पिता लालदास (38 वर्ष) का शव उसके घर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला था तथा उसके शरीर पर चाकू का निशान पाया गया था। जिससे हत्या का मामला प्रतीत होने पर प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर और जुटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव मामले की जांच कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच किया तो 17 अगस्त की रात क्षेत्र के दो किशोर बालक संदिग्ध अवस्था में देखे गए। ऐसे में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 17 अगस्त की रात में सोनूमुड़ा-भक्तिडीपा वाले मार्ग में ये पहले से चाकू लिए लूटपाट की नियत से खड़े थे, इस दौरान अगस्त दास लडखड़़ाते हुए आया तो लूट की नियत से उस पर चाकू से हमला कर मोबाइल छीन कर भाग गए। ऐसे में पुलिस ने अपचारी बालकों से लूट के मोबाइल जब्त करते हुए दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
17 अगस्त की रात की थी वारदात
अपचारी बालकों ने पुलिस को बताया कि घटना 17 अगस्त की रात्रि सोनूमुडा भक्तिडिपा जाने वाले रास्ते में पहले से चाकू लिये लूटपाट की नियत से खड़े थे। रात्रि अगर दास लडख़ड़ाते आया जिसे लूटपाट की नीयत से रोके और उससे झगड़ा मारपीट कर अपने पास रखें चाकू से अगर दास के सीने, काख, पीठ में मारपीट कर चोट पहुंचाना और उसके मोबाइल को छीन कर भाग जाना बताये। जांच अधिकारी द्वारा घटनास्थल एवं अपचारी बालकों से मोबाइल एवं अहम साक्ष्यों की जप्ती कर आज दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष के समक्ष पेश कर बाल संप्रेषण गृह रायगढ़ भेजा गया है।