रायगढ़। मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं मामले को लेकर स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
उक्त घटना धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर का है। जहां दिलीप राठिया पिता रतन राठिया कल सुबह 9 बजे के आसपास घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद परिजनों ने उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है परिजनों ने बताया कि बीच बीच में मृतक अपना मानसिक संतुलन खो बैठता था और इसी तरह सोमवार को भी मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था ऐसे में युवक ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जहां एक तरफ उसकी मौत से परिजनों का हाल बेहाल है वहीं धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
युवक ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
