रायगढ़। एसपी दिव्यांग पटेल ने पुलिस विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से एक बार फिर से विभाग में सर्जरी करते हुए 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक समेत 49 पुलिस जवानों का तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम को भूपदेवपुर, भूपदेवपुर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव को धरमजयगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।