तमनार। शासन के निर्देशानुसार एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मोनिका गुप्ता, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी उत्तर कुमार सिदार, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक जयप्रकाश साहू के मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक श्रवण कुमार शर्मा द्वारा सत्र 2024-25 में शाला संचालन सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण हो इस उद्देश्य से संकुल के सभी शालाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। इसके आधार पर आज 15 जून 2024 को माध्यमिक शाला नूनदरहा, प्राथमिक शाला नूनदरहा,माध्यमिक शाला बनाई और प्राथमिक शाला धनवारपारा बनाई में शाला प्रवेशोत्सव के सफल आयोजन हेतु शाला प्रबंधन समिति का बैठक आयोजित किया गया जिसमें नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत,शासन द्वारा देय नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक, गणवेश वितरण मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत न्यौता भोज के आयोजन, शत-प्रतिशत छात्रों का शाला में दाखिला, वृक्षारोपण, किचन गार्डन विकसित करने, पालक- शिक्षक मासिक बैठक के आयोजन,आने वाले कार्य दिवस छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, स्नरुहृ का लक्ष्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पालक और स्रूष्ट सदस्यों से अपील करते हुए चर्चा किया गया एवं अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होने आग्रह किया गया। इसके पूर्व संस्था प्रमुख एवं सहयोगी शिक्षकों के द्वारा शालाओं की साफ-सफाई, किचन, शौचालय एवं शाला परिसर की साफ-सफाई कराया गया।आज के बैठक में स्रूष्ट सदस्य, पालकों और शालाओं के सभी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दी।