रायगढ़. रेलवे स्टेशन के बाहर विगत एक साल से सौंदर्यीकरण के साथ नाली निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन कछुआ गति से काम होने के कारण अभी तक नालियों का निर्माण नहीं हो पाया है। ऐसे में अब सप्ताहभर से मौहदापारा से स्टेशन जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे स्टेशन से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य विगत एक साल से चल रहा है, जिससे यह कार्य दिसंबर माह तक पूरा हो जाना था, लेकिन अभी तक कोई भी काम पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही जब से स्टेशन के बाहर काम शुरू हुआ है, तब से नाली निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन इसके साथ अन्य और भी कई काम एक साथ शुरू हो गया, जिसके चलते नालियां अभी भी अधूरी है। जिसको लेकर पूर्व में स्थानीय स्तर पर कई बार विरोध भी हुआ, ताकि नालियों का काम पहले हो ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन संंबंधित ठेकेदार पर न तो लोगों के विरोध का असर होता है और न ही अधिकारियों के निर्देश का, जिसके चलते धीमी गति से काम चलने के कारण कोई भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है। साथ ही पूरानी नालियों के बंद होने के कारण स्टेशन के स्टालों से निकलने वाला गंदा पानी सडक़ पर आने के कारण सडक़ तो खराब हो ही रहा है साथ उसका स्मैल से यात्री हर दिन परेशान होते हैं। जिसको लेकर भी कभी अधिकारियेां को कोसते नजर आते हैं तो कभी स्टाल संचालकों को, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है।
घुमकर जाना पड़ रहा स्टेशन
मौदहापारा से स्टेशन जाने वाला मार्ग विगत 10 दिनों से बंद करके रखा गया है,लेकिन अभी तक नाली तैयार नहीं हो पाया है। ऐसे में स्टेशन जाने वाले व आने वाले यात्रियों को स्टेशन चौक से गांधीगंज व एसपी आफिस होकर आना -जाना करना पड़ रहा है। इससे कई बार तो यात्रियों की ट्रेन तक छुट जाती है। इससे लोगों का कहना है कि अगर सही तरीके से काम होता तो यह कार्य चार से पांच दिन में पूरा हो जाता, लेकिन धीमी गति के चलते समस्या आ रही है।
स्टालों का गंदा पानी आ रहा सडक़ में
जब से स्टेशन में काम चल रहा है, तब से पूरानी नालियों को बंद करके रखा गया है, जिसके चलते स्टेशन के स्टालों का गंदा पानी सडक़ में बह रहा है, जिससे सड़ांध की बदबू इतना फैल रहा है कि उस मार्ग से गुजराना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। हालांकि इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है, लेकिन संबंधित विभाग यह कह कर टाल दे रहा है कि नाली बनने के बाद समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन कब तक नाली बनेगी, इस बात की जानकारी उनके पास भी नहीं है। जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है।
स्टेशन का सौंदर्यीकरण लोगों के लिए बना मुसीबत
एक साल बाद भी नाली का नहीं हो पाया निर्माण, अब सप्ताहभर से मार्ग बंद, यात्री हो रहे परेशान
