रायगढ़। लीनेस क्लब रुरल ने अध्यक्ष बीना चौहथा के मार्गदर्शन में रिहैब फाऊन्डेशन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। अध्यक्ष बीना चौहथा ने बताया कि इस शिविर में संस्था में रहने वाले बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां दी गई। वहीं शिविर में जिला चिकित्सालय की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीना पटेल ने सभी बुजुर्गों की आँखों का चेकअप किया व आयुषविंग की डॉक्टर विभा पटवर्धन ने सभी का जांच कर उन्हें दवाइयां दी।इसी तरह शिविर में अध्यक्ष बीना चौहथा ने वहां के बुजुर्गों और कर्मचारियों को आम – पाना शरबत पिलाया। वहीं इस शिविर में संस्था की संचालक जस्सी फिलिप, सिस्टर बीना चौहथा, सिस्टर तुलसी, केयर टेकर गुरवारी, विजय यादव, सुजल भट, गोमती सिदार भी रही और उन्होंने क्लब के अध्यक्ष बीना चौहथा और साथ में सहयोगी डॉक्टर को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।