रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों के आतंक का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें 6 से ज्यादा बदमाश लाठी-डंडा लेकर एक होटल संचालक को डरा-धमकाकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो शनिवार शाम 5 बजे के आसपास का है। रायपुर के डेंटल कॉलेज के पास स्थित एक होटल संचालक से कुछ लडक़ों ने जबरन पैसों की मांग की। होटल के मालिक ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने बहसबाजी चालू कर दी। फिर कुछ देर बाद और लडक़े डंडे और लाठी लेकर वहां पर पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, करीब आधे दर्जन लडक़ों ने होटल के मालिक और स्टाफ के साथ बदसलूकी की। बताया जा रहा है कि इन्होंने सडक़ में दौडक़र मारपीट भी की। जिससे कुछ लोगों को शरीर में चोट आई है। इस मारपीट के दौरान सडक़ में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनती रही। इस मामले में मौदहापारा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों के डर से पीडि़त पुलिस में शिकायत नहीं करना चाहते हैं। अगर ये शिकायत करते हैं तो दूसरे बदमाश उन्हें और ज्यादा परेशान करते हैं। फिलहाल इस मामले में मौदहापारा पुलिस की तरफ से भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
दिनदहाड़े होटल में तोडफ़ोड़ और हंगामा, रायपुर में बीच सडक़ 6 से ज्यादा बदमाशों का बवाल
