रायगढ़। जिले के जनपद पंचायत तमनार के बरकसपाली पंचायत में पदस्थ सचिव ने अपने ही फर्म से पंचायत को लाखों रुपए की सामान सप्लाई की है साथ ही पीडीएस की कमीशन और अन्य कार्यों का भुगतान भी अपने परिजनों को कर दी है मामले का खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी से हुआ, दरअसल सूचना के अधिकार के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 से दिसंबर 2024 तक की जानकारी आवेदक ने मांगी थी, जिसमें सचिव ने 315 पेज की जानकारी दी, जिसमें से 47 बिल बेहरा ट्रेडर्स के नाम से ही प्राप्त हुआ।
पतरापाली गांव के रहने वाले समीर बेहरा बरकसपाली पंचायत में पदस्त हैं, और उन्होंने 2021 से दिसंबर 2024 तक अपने फर्म बेहरा ट्रेडर्स से ग्राम पंचायत बरकसपाली में 19 लाख 48 हजार 246 रुपए भुगतान किए हैं, जिसमे से 11 लाख 48 हजार 894 रुपए भुगतान किए गए बिल में जीएसटी का सिल लगा हुवा है, साथ ही 7 लाख 99 हजार 352 रुपया सामान्य बिल हैं, साथ ही सचिव समीर बेहरा ने अपने पिता जी को भी पंचायत से विभिन कार्यों के बदले 87 हजार रुपए का भुगतान किया है और खुद ही 4 लाख 69 हजार रूपये पीडीएस की कमीशन राशि ली हैं, सचिव ने पंचायत राज अधिनियम को दरकिनार करते हुए बड़ा भ्रष्टाचार किया है, जिसके बाद आवेदक ने जिम्मेदार अधिकारियों पे पास शिकायत भी की है, लेकिन लम्बे समय बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि जारी है, अब देखने वाली बात होगी कब जिम्मेदार कार्रवाई करते हैं।
सरपंच ने जेबी फर्म को दे दिया लाखों की सप्लाई का आर्डर
तमनार जनपद के बरकसपाली पंचायत का मामला, आरटीआई से हुआ मामले का खुलासा
