रायगढ़। गौरव पथ निर्माण कार्य मेंभारी वाहनों के आवागमन में 29 मई से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होते तक भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है ।
शासकीय निर्माण कार्य के उपयोग में आने वाली गिट्टी एवं डब्लू बी एम के परिवहन हेतु शक्ति जिला के विकासखंड डभरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा चुनिंदा गाडिय़ों को अनुमति प्रदान की जा रही है। जबकि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा को उक्त निर्माण कार्य में प्रतिबंध भारी वाहनों के ऊपर लगाया गया है जो की न्याय संगत नहीं है राज्य के विभिन्न मार्गों का निर्माण कार्य तीव्र गति से राज्य सरकार के योजनाओं के अंतर्गत किया जा रहा है एक केवल चंद्रपुर गौरव पथ का निर्माण कार्य ही एक ऐसा निर्माण कार्य हो रहा है जहां पर भारी वाहनों के आवागमन को 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जिले के तमनार विकासखंड के अंतर्गत कोयला खदानें का संचालन रात दिन निरंतर जारी है जी कोयला खदान के लिए भारी वाहनों का आवागमन जिस मार्ग से होता है वह मार्ग भी प्रगतिशील है उसे मार्ग को भी रायगढ़ जिले के अधिकारियों के द्वारा आज तक 24 घंटा के लिए प्रतिबंधित नहीं किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के द्वारा अनुमति आदेश जो की जारी किया गया है उसमें एक सिंगल आदेश में 57 गाड़ी को अनुमति दी गई है वैसी कई आदेश जारी किया गया है करीबन 150 से 200 गाडिय़ों को अनुमति प्रदाय की जा चुकी होगी । सैकड़ो गाडिय़ों का अनुमति प्रदान किए जाने पर कार्य को 24 घंटे भारी वाहनों के प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश का कोई सरोकार ही नजर नहीं आता। अनुविभागीय अधिकारी डभरा को स्वत: ही संज्ञान लेना चाहिए था कि उक्त मार्ग का लगभग एक भाग पूर्ण हो चुका है जिसमें भारी वाहन एवं छोटी गाडिय़ों का आगमन दो-दो घंटे के पाली में वन वे के माध्यम से किया जाकर कार्य का संपादन किया जाना न्याय संगत होता। सैकड़ो गाडिय़ों की अनुमति से जो निर्माण कार्य प्रभावित होता है उतनी ही वन वे मार्ग किए जाने पर दो-दो घंटे के पाली में एक तरफ से आवागमन प्रारंभ किए जाने पर उतना ही कार्य प्रभावित होता। अनुविभागीय अधिकारी डभरा को जिस निर्माण कार्य के लिए वाहनों की अनुमति प्रदान की गई है वह समस्त कार्य रायगढ़ जिले के अंतर्गत प्रगतिशील है कार्य के लिए सरिया पुसौर होकर वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था उपलब्ध है। अनुविभागीय अधिकारी डभरा को डभरा विकासखंड के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए वाहनों की अनुमति दी जाती तो वह न्याय संगत प्रतीत होता वैकल्पिक मार्ग होने के उपरांत भी इसी मार्ग से रायगढ़ जिले के विभिन्न निर्माणकारियों की अनुमति दिया गया जो कि न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है अगर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा को वाहनों के आवागमन की अनुमति देनी भी है तो उक्त मार्ग में दो-दो घंटा के एक तरफ से आवागमन प्रारंभ किया जाने से आवागमन सुचारू रूप से संचालित होगा एवं स्थानीय एवं बाहर की गाडिय़ों का जो लंबी लाइन रात दिन लगी रहती है। उसको भी दो-दो घंटे की आवागमन से कम कर परेशानियों को हल किया जा सकता है। रायगढ़ जिला ठेकेदार संघ के सदस्य पंकज अग्रवाल ने एसडीएम डभरा से आग्रह किया है कि आदेश पर पुन: विचार करते हुए दो-दो घंटा के पाली में आवागमन प्रारंभ किया जाए।
चंद्रपुर गौरव पथ में भारी वाहन के आवागमन के लिए नया कानून?
