रायगढ़. नवतपा में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जहां दिन-रात लोग गर्मी व उसम से परेशान हो रहे हैं तो वहीं अधिक लोड के कारण विद्युत की समस्या भी बढ़ गई है। साथ ही अधिक लोड़ बढऩे के कारण कभी केवल जल रहा है तो कभी फ्यूज उड़ जा रहा है, जिससे विद्युत विभाग की भी परेशानी बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि नवतपा लगने के बाद जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में नवतपा के छठवें दिन जिले का तापमान 43.5 डिग्री पहुंच गया था, लेकिन पश्चिमी हवा की गति में हल्की कमी आने के कारण लू कम था, इसके बाद भी तेज गर्मी व उमस के चलते दोपहर में शहर की सडक़ें विरान हो जा रही है। साथ ही आसमान में कभी हल्की बादल तो एकाएक धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं आ रही है, जिससे सुबह आठ बजते ही लोग घरों में दूबकने को मजबूर हो रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों गर्मी से बचने के लिए लोग दिन-रात कूलर व एसी का उपयोग कर रहे हैं। जिसके चलते सामान्य से करीब 30 प्रतिशत का बिजली लोड बढ़ गया है। जिससे केबल में फाल्ट आने के कारण बीच-बीच में बिजली व्यवस्था भी ठप हो रही है। जिसको लेकर विद्युत विभाग पर लोग अपना ठिकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को मौसम विभाग के अनुसार गर्म हवा की गति में कमी आने की बात कही रही थी, लेकिन तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई है। जिसके चलते जहां दोपहर में सडक़ें सुनी हो जा रही है तो वहीं शाम करीब 5 बजे के बाद ही लोग घरों से निकल रहे हैं, लेकिन रात में भी गर्मी व उसम के चलते लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है।
मानसून जल्दी पहुंचने की संभावना
इस संबंध में मौसम विभाग के अनुसार मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। साथ ही केरल में मानसून का प्रवेश हो गया है। साथ ही एक द्रोणिका उत्तर -पश्चिम-उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक तथा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्कम होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है। हालांकि अभी प्रदेश के कुछ हिस्सों में ग्रीष्म लहर दो दिनों तक चलने की संभावना है। जिससे अधिकतम तापमान में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। जिससे सेहत को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। साथ ही इस बार जिस तरह से मानसून आगे बढ़ रहा है, उससे उम्मीद है कि इस बार जल्दी ही मानसून आएगा, जिसके बाद ही गर्मी से निजात मिल सकती है।
अधिक लोड के कारण आ रही समस्या
इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो जब से नवतपा लगा है, तब से सामाय से करीब 30 प्रतिशत तक लोड़ बढ़ गया है। साथ ही अगर गर्मी कम नहीं हुआ तो और लोड़ बढऩे की संभावना है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस साल एसी ज्यादा चल रहा है, क्योंकि पहले लोग कूलर लगाते थे, लेकिन अब कूलर की जगह ऐसी लग रही है। ऐसे में अगर देखा जाए तो हर घर में एक-दो ऐसी चल रहा है। जिससे केबल व ट्रांसफार्मर पुराना ही है, जिसके चलते लोड बढऩे से आए दिन समस्या आ रही है। हालांकि जैसे-जैसे शिकायत मिल रही है, वैसे-वैसे केबल बदली किया जा रहा है, साथ ही लगातार ट्रांसफर्मार की की रिेपयर किया जा रहा है। ताकि कम से कम समस्या आ सके।
लगातार ट्रांसफार्मर हो रहे खराब
उल्लेखनीय है कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी व अधिक लोड होने के कारण ट्रांसर्फामर ज्यादा गर्म हो जा रहा है, जिसके चलते लगातार खराबी आ रही है। ऐसे में देखा जाए तो अन्य सालों की अपेक्षा इस साल ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी तक करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर बदली किया जा चुका है। साथ ही दर्जनभर से अधिक ट्रांसफार्मर को रिपेयर करके चलाया जा रहा है। ऐसे में अब पहली बारिश होने पर भी फाल्ट आने की संभावना है, क्योंकि हिटिंग के कारण बारिश की बूंदे पड़ते ही ट्रांसफार्मर में लगे पत्थर क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहता है। जिसको देखते हुए लगातार मेंटेनेंस भी किया जा रहा है।
नवतपा के छठवां दिन जिले का अधिकतम तापमान रहा 43.5 डिग्री
बादल व धूप के बीच उमस से लोग रहे हलाकान, भीषण गर्मी के चलते बिजली का भी बढ़ा लोड
