रायगढ़। बीती रात एक बाइक में सवार होकर जा रहे दो युवकों को ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भगोरा निवासी हेमचरण राठिया पिता संतराम राठिया (18 वर्ष) विगत कुछ दिनों से ट्रक में खलासी का काम कर रहा था। ऐसे में बुधवार रात को अपने घर से साथी पवन विश्वकर्मा के साथ बाइक में बैठकर काम करने के लिए जा रहा था। इस दौरान रात करीब 10 बजे के आसपास कोतरारोड थाना के पास स्थित हीरापुर चौक से ओवरब्रिज पर चढ़ा ही था कि पिछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इन युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनों बाइक समेत सडक़ में गिर गए, इस हादसें में दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी थी। जिससे राहगीरों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां कुछ ही देर उपचार के बाद हेमचरण राठिया की मौत हो गई, वहीं पवन विश्वकर्मा को भी गंभीर चोट लगने के कारण उपचार जारी है। साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया, जिससे गुरुवार को सुबह परिजनों के आने पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हेमचरण राठिया गाड़ी चलाना सिखना चाहता था, जिसके चलते ट्रक में कुछ दिनों से हेल्फरी का काम करता था। जिससे रोज रात में जाता था और सुबह घर आता था, इसी दौरान बुधवार रात में भी अपने ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। जिससे कोतरारोड ओवरब्रिज पर ट्रेलर वाहन के चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो चुकी है।
दुर्घटनाकारित ट्रेलर पकड़ाया
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि रात में हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाकारित वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 जेड 9809 को अपने कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही गुरुवार को परिजनों की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।
ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
