सारंगढ। डॉ मेनका देवी सिंह ने कहा कि हमने 25 साल से भाजपा का सांसद चुना मगर वह उनमें नेतृत्व क्षमता नहीं थी भाजपा को हमने मौका दिया अब आप सब कांग्रेस को मौका दें। डॉ मेनका देवी सिंह मैं आज आपसे सबसे समर्थन मांगा है। बीजेपी के पूर्व सांसद मिस्टर इंडिया की तरह थी जिसे जनता कभी रूबरू नहीं हो पाई जिन्होंने सारा विकास कार्य रायगढ़ जिले को छोडक़र जशपुर जिले में खर्च किया महिला और शिक्षित प्रत्याशी के साथ एक योग्य प्रत्याशी को चुनना जरूरी है और मुझे विश्वास है कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह सडक़ हो या सदन हो आपकी, हमारी आवाज बनेगी। रोड शो व रैली से कांग्रेस के पक्ष में एक बड़ा माहौल नजर आया उक्त रोड शो शताब्दी परिसर बिलासपुर रोड, साप्ताहिक बाजार, भारत माता चौक, नया तालाब रोड, नंदा चौक, जय स्तंभ चौक, अग्रसेन चौक मछली पसरा रायपुर रोड तुर्की तालाब गार्डन रोड बीरपारा चौक होते हुए राजा पारा चौक में रोड शो का समापन हुआ , जहां कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह ने सारंगढ़ की जन रैली में उपस्थित नेता कार्यकर्ता , युवा, महिलाओं की विशाल समूह मीडिया को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त किया।
उक्त रैली कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती पद्मा मनहर पूर्व विधायक, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, कुलीशा मिश्रा युवा कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय सचिव, अनीका भारद्वाज डीडीसी, सरिता गोपाल पार्षद, शांति मालाकार पार्षद, सरिता मल्होत्रा, बबली जी, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, सुरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, राधे जायसवाल, राकेश पटेल, शुभम वाजपेई यूंका जिला अध्यक्ष, अभिषेक शर्मा जिला अध्यक्ष ठ्ठह्यह्वद्ब, कमलकांत निराला पार्षद, रामेश्वर यादव पार्षद, सुनील यादव, पार्षद प्रतिनिधि गण शंकर चंद्र, राकेश जाटवर, कमल यादव, नंदू मल्होत्रा, महेंद्र थवाईत, लक्ष्मण मालाकार, वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल केडिया, नंदकिशोर गोयल, रविंद्र नंदे, कमल अग्रवाल, इशरत खान, कृष्ण कुमार केसरवानी, दिलीप पुरी गोस्वामी, शाहजहां खान, विक्रांत थवाईत, भीमगिरी गोस्वामी, मुकेश यादव, महेंद्र गुप्ता युवा मितान क्लब संयोजक, राजकमल अग्रवाल युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, रामसिंह ठाकुर सचिव, नागेश्वर महंत, दुर्गेश स्वर्णकार, अविनाश अग्रवाल, राहुल केसरवानी, विजेंद्र गुड्डू, सम्मेलाल बंजारे, दामोदर देवांगन, पीतांबर देवांगन, त्रिलोचन सोनवानी, मितेंद्र यादव, बबलू, विजेंद्र पटनायक, सत्यम बाजपेई, राजेंद्र सिदार, राजेंद्र वारे, शाहजहां बेग, सागर दीवान, हारुण खान, रामेश्वर चंद्र, विजय सिदार, हेमंत चंद्र, सोमू यादव, बोतु खान, योगेश सोनवानी, योगेश मनहर, विकास व अमन मालाकार, मिथिलेश गोस्वामी, धनेश भारद्वाज, विशाल आनंद, राहुल मैत्री, रूपेंद्र दास, राकेश रात्रे, महंत जी और सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ता और आमजन शामिल रहे।
सारंगढ़ में डॉ मेनका देवी का रोड शो
