सारंगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अंतर्गत ग्रापं मोहतरा में सरायपाली के कांग्रेस विधायक चातुरी नंद का आगमन हुआ। उनकी उपस्थिति में सैकड़ों संख्या में बीएसपी कार्यकर्त्ताओं नें कांग्रेस का दामन थामा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक चातुरी नंद नें सभी कार्यकर्ता में नई ऊर्जा का संचार किया । कांग्रेस की रीति,नीति व विचारधारा से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजनाओं से संबंधित प्रमुख सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक प्रचार-प्रसार किया। महालक्ष्मी नारी न्याय योजना अंतर्गत प्रति वर्ष महिलाओं क़े खाते में 1 लाख देने की बात कही । राम को लाएं है कहने वाले मोदी पहले विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी को ही ले आएं । ये फेंकू की सरकार हम सबके प्रभु श्री राम को. लाने की बात करते है ।जिन्होंने सृष्टि का निर्माण किया, जो स्वयं विधाता है ये उन्हें लाने की बात करते है। भाजपा धर्म की आड़़ में राजनीति करती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहतरा सरपंच अश्वनी श्याम लाल साहू , पूर्व सरपंच रिको कला नंद कुमार डड़सेना ,पूर्व सरपंच पुनिदास मानिकपुरी, पूर्व सरपंच लक्ष्मीन बाई मानिकपुरी,रामकुमार डड़सेना, प्यारीलाल डड़सेना, टीकम ठाकुर, छोटेलाल मानिकपुरी,मनोज साहू , भेष राम पंकज , कुशल प्रसाद साहू कुशल साहू , छोटेलाल साहू , छेदुलाल साहू ,गुलशन पंकज,जीतू पंकज,समारु साहू , दिलीप साहू , राजू साहू ,फिरंगी साहू ,छत्तू राम साहू , मुंजेलाल यादव, साहेब लाल यादव , राजकुमार साहू खोलबहरा साहू , राधेश्याम साहू ,नंदलाल साहू , चरण कर्ष , बैजनाथ साहू , परदेशी साहू , कुमार साहू , राहुल साहू ,रामलाल साहू , कुंदन यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस क़े कर्मठ कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे।
बीएसपी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश

By
lochan Gupta
