रायगढ़। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं का पार्टी से लगातार मोहभंग हो रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीति-रीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया है। छत्तीसगढ़ के वित्त एवं आवास-पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी के समक्ष कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक जी, रायगढ़ के पूर्व विधायक के प्रतिनिधि हुकुम चंद अग्रवाल जी सहित महावीर अग्रवाल जी, कैलाश अग्रवाल जी, योगेन्द्र अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल जी ने मोदी जी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए भाजपा में प्रवेश किया।
कांग्रेस नेताओं ने सनातन धर्म की रक्षा और मोदी जी के विकसित भारत के निर्माण के संकल्प में अपनी भागीदारी निभाने के लिए भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। सभी ने छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में राज्य की 11-11 सीटें मोदी जी की झोली में डालकर उनको मजबूत करने का भरोसा दिलाया है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने सभी को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने भी उम्मीद जताई है कि पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने से विकसित भारत की परिकल्पना को मजबूती मिलेगी। उन्होंने रायगढ़ सहित प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने की अपील की है। इस दौरान ब्रृजेश अग्रवाली, आशुतोष अग्रवाल जी भी उपस्थित थे। नायक परिवार शुरू से ही राजनीति के क्षेत्र में अपना दबदबा रखता है। इनके पिता डॉ शक्राजित नायक रायगढ़ से पूर्व विधायक के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पिता डॉ शक्राजित नायक पहले भाजपा से सरिया विधानसभा विधायक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के बाद भाजपा छोड़ उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और इसके साथ ही सिंचाई मंत्री के रूप में अपना कार्य भी किया। सरिया सीट विलोपित होने के बाद उन्होंने रायगढ़ से चुनाव लड़ा और एक बार जीते। इसके बाद अगली विधानसभा में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। डॉक्टर साहब की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ते हुए उनके पुत्र प्रकाश नायक ने 2018 में रायगढ़ से कांग्रेस की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ा और कांग्रेस की लहर में जीते भी। इसके बाद कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें दोबारा प्रत्याशी चुना, मगर उन्हें रायगढ़ के वर्तमान विधायक ओपी चौधरी से भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा। आज उनके छोटे भाई ने ओपी चौधरी के ही समक्ष भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।
जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने थामा भाजापा का दामन
पूर्व विधायक प्रतिनिधी सहित कई कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी, वित्त मंत्री के समक्ष मोदीजी के नेतृत्व पर जताया विश्वास
