रायगढ़। विगत दिनों एक महिला खेत में काम कर रही थी, तभी सर्प ने उसके पैर में डंस लिया, जिससे परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के बरगढ़ जिला अंतर्गत भठली थाना क्षेत्र के ग्राम झिकझिकी निवासी इंदुमति मलिक पति दधीबावन मलिक (49 वर्ष) विगत 9 सितंबर को खेत में काम कर रही थी, इस दौरान शाम करीब तीन बजे उसके पैर में सर्प डंस लिया, जिससे उसके शोर मचाने पर परिजनों ने तत्काल उसे खेदापाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां एक दिन उपचार के बाद तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो डाक्टरेां ने उसे बुरला रेफर कर दिया, जिससे बुरला में करीब चार दिन इलाज चलने के बाद 15 सितंबर को उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया, ऐसे में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। जहां शनिवार को शाम करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। रविवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
सर्पदंश पीडि़ता ने दम तोड़ा
