सारंगढ़। ईंट भ_ा मालिक व ठेकेदार की मनमानी चरम पर है, खासकर ऐसे मजदूरों का जो दूसरे प्रदेश से काम करने जाते हैँ। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से भी सैकड़ों मजदूर काम करने अन्य प्रदेश जाते हैँ और उनके साथ अन्याय होने वाली खबर मीडिया की सुर्खियाँ भी बनती हैं, लेकिन यहां मामला जरा हट कर है जहां गांव के ही एक ठेकेदार नुमा व्यक्ति ने पहले ग्रामीण दम्पत्ति को अधिक राशि का लालच दिखाकर काम करने महाराष्ट्र ले गया फिर मजदूरी नही देकर गांव में मारपीट भी की। जि पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को तत्काल विवेचना मे लिया है।
थाने मे दर्ज एफ.आई.आर.में पीडि़ता ग्राम डूमरडीह की है जो गृहणी का कार्य करती है, आर्थिक समस्या के तहत अगहन माह में परिवार सहित गांव के देव कुमार बर्मन के परिवार के साथ ईट भट्टा में काम करने पुणे महाराष्ट्र गये थे। फरवरी 2024 में पुणे में ही देवकुमार बर्मन और धरम कुमार बर्मन के साथ पैसा के बात को लेकर झगड़ा हुआ था, तब पीडि़ता परिवार के साथ अपने गांव आ गई थी। 25 अप्रैल 2024 को देव कुमार बर्मन डुमरडीह आया तब प्रार्थी का परिवार महाराष्ट्र में काम किये गये पैसा को मांगने के लिये गये थे। लेकिन पैसा देने की बजाय देवकुमार बर्मन व उसके परिवार के द्वारा गंदा गंदा गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर लाठी डण्डा व सरिया से मारपीट किये। जिससे पीडि़ता व उसके पुत्र मन्नू लाल,देवर सम्मेलाल को चोट पहुचाये,घटना को पुरूषोत्तम सोनी, गोपाली सोनी दोनो देखे व बीच बचाव किये हैँ उक्त मारपीट से डरकर पीडि़ता अपने परिवार के साथ थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता पीडि़ता के बयान के आधार पर सारंगढ़ थाने मे अपराध धारा 294, 506,323.34 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मजदूरी का पैसा मांगने पर मारपीट थाने मे अपराध दर्ज
