सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय में शारदीय नवरात्र पर 9 दिनों तक मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा, अर्चना कर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कर मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अमित तिवारी अपने वार्ड के महिला, पुरुष, युवा और युवतियों के साथ दुर्गा माता की जय, अंबे गौरी की जय के गगन भेदी नारों के साथ विसर्जन हेतु नगर में निकले। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी हक अपने टीम को ठाकुर साहब के नेतृत्व में भेजें जो शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने में सफल रहे। माता रानी का पूजा अर्चना संपन्न करवा ढोल, नगाड़ों, धुमाल, साउंड सिस्टम, अबीर, गुलाल और आतिशबाजी के साथ नगर भ्रमण करते हुए आजाद चौक की माता रानी निकली और नगर के खाड़ाबंद तालाब में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आजाद चौक के युवाओं के द्वारा मां दुर्गा का विसर्जन नम आंखों से वैदिक रीति के द्वारा विदाई किया गया।
नम आंखों से विसर्जित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमा

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
