सारंगढ़। अभामा महिला सम्मेलन का 21वां राष्ट्रीय अधिवेशन जैनियों के तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ में संपन्न हुआ। जिस में पूरे देश से 7 सौ महिलाएं शामिल हुईं । झारखंड के छौ नृत्य, हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक, किन्नरों के द्वारा आशीर्वाद, उड़ीसा से आए शंख से शंखनाद , प्रमुख नदियों के जल से अहिल्या बाई के शिवलिंग का प्रदेश अध्यक्षओं द्वारा अभिषेक व मशाल प्रज्जवलन, अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन, गीत संगीत और नृत्य से सभी के अनौपचारिक स्वागत के बाद स्वागत अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी का अभिनंदन किया। विभिन्न प्रदेशों से आयी हुई आठ भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने नीरा बथवाल एवं उनकी टीम के द्वारा पूरे 2 सालों में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिवेशन के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
दूरदर्शन एंकर मीनाक्षी शर्मा ने अपनी जादुई आवाज एवं कुशल मंच संचालन से सभी को दो दिनों तक अपनी जगह से हिलने का मौका तक नहीं दिया । राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि – अध्यक्ष नीरा बथवाल ने अपने सत्र में कई अभिनव प्रयोग किये जो ऐतिहासिक सफलता के रूप में दर्ज हो गए हैं। सैनिक भाई को मोर्चों पर 6,07,790 राखियां भेजी, 20054 कन्या शिशुओं को उपहार व माताओं को सम्मान दिए, मृत्योपरांत 24 लोगों के देह दान हुए, 294 के नेत्रदान हुए, 9635 यूनिट रक्तदान किए, वैवाहिक संबंधों के लिए 5000 बायोडाटा संकलित किए, 900 विवाह संबंध तय हुए, 998 कन्या का विवाह किया गया, 52 जगहों पर ऐसी भागवत हुईं जिसमें हर दिन कोई न कोई सामाजिक कार्य किए गए । रुक्मणी विवाह के दिन किसी गरीब कन्या का विवाह हुआ , स्वरचित कविताओं एवं कहानियों की 20 पुस्तकें प्रकाशित हुईं।
सामाजिक कार्यों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए 12 महिलाओं को सम्मानित किया गया।सत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अनेक पुरस्कार दिए गए। उड़ीसा की सुशीला फरमानिया को,छत्तीसगढ़ की सुधा अग्रवाल , शिलांग की पुष्पा बजाज एवं झारखंड की तूलिका सरावगी को सम्मान दिया गया। सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण शाखा का पुरस्कार असम को मिला। पहले दिन का समापन एक शाम वीरांगनाओं के नाम लघु नाटक प्रतियोगिता के आयोजन से हुआ। दूसरे दिन बचे हुए लगभग 250 पुरस्कार दिए गए एवं गोपी नृत्य में आई हुई सभी बहनें गोपियों का वेश, राधा कृष्ण के वेश में नाचते हुए अपने- अपने स्टेट की बहनों के साथ मंच तक आयी । छत्तीसगढ़ प्रदेश से 10 बहनें अधिवेशन में शामिल हुईं एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के अवार्ड में उत्कृष्ट प्रदेश अध्यक्ष सरोज सोनालिया छत्तीसगढ़ प्रदेश. सर्वोच्च सेवा सम्मान सुधा अग्रवाल. सर्वाधिक फूलों से खाद बनाने का ड्रम लगवाना छगप्रदेश, सर्वाधिक रेडियम बेल्ट गौ सेवा, इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक प्रकाशन, उत्कृष्ट धार्मिक अनुष्ठान एक भागवत ऐसी भी, विशिष्ट पुरस्कार संबंध समन्वय सरोज सुनालिया विशिष्ट सहयोग हेतु अरुणा अग्रवाल उमंग रायपुर शाखा प्रशंसनीय योगदान मंजू अग्रवाल पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख.. साहित्य रचना अनामिका अग्रवाल उत्तम शाखा उमंग रायपुर,गौ सेवा कोरबा शाखा पौधों की सवामनी चांपा शाखा, मेरे सपने अनूठे व्यक्तित्व की धणी नेहा चांपा शाखा के साथ छग की बहनों ने अनेकों पुरस्कार लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम स्थल सम्मेद शिखर से लौटीं।
सरोज सुनालिया को उत्कृष्ट प्रदेश अध्यक्ष का अवार्ड
अभामाम सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मेद शिखर में धूमधाम से संपन्न
