रायगढ़। प्रियांचल इवेंट्स द्वारा बीते विगत दिवस होली महापर्व की खुशी में प्रियांचल लॉन बेलादुला चौक रायगढ़ में वृन्दावन थीम मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया। बहुत ही परिवारिक माहौल मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों को राधा-कृष्ण का रूप दिया गया था उनके साथ लोगों ने लठ मार, फूलों की होली साथ ही साथ गुलाल के साथ सुखी होली भी खेली, और साथ में वृन्दावन-बरसाना के गानों मे लोग खूब झूमें तथा वृन्दावन के व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया, रात्रि के समय पंडित की उपस्थिति मे पारम्परिक तरीके से होलिका की पूजा-अर्चना करके होलिका दहन करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया, मौजूद लोगों ने पूरे कार्यक्रम की सराहना की सभी ने खूब एन्जॉय किया। कार्यक्रम को सफल बनानें में सुष्मिता अचार्या ( प्रियांचल लॉन ), नरेन्द्र महंत ( सिटी एड सलूशन ), मनीष नामदेव ( शिव लगेज ), प्राची दुबे, संजू, होमन साव ( होमन स्टूडियो ) का योगदान सराहनीय रहा।