सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा के आदेश पर थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल के निर्देशन मुखबीर सूचना पर 31मार्च 24 को हमराह स्टाफ प्रधान आर. चित्रसेन देवांगन आरक्षक दिनेश चौहान महेंद्र पोर्ते के साथ बहलीडीह डबरी तलाब के पास मोटर सायकल मे एक व्यक्ति आते मिला जिसे रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्गेश डनसेना पिता लखन लाल डनसेना उम्र 31 वर्ष निवासी बसस्टैंड लेंधरा थाना बरमकेला का रहने वाला बताया तथा अपने मोटर सायकल के सामने टंकी के ऊपर रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ शराब. 30 लिटर को बिक्री करने हेतु ले जाना बताने पर उक़्त शराब को परिवहन करने तथा बिक्री करने के सम्बन्ध मे कोई वैध दास्तावेज नहीं होना बताने पर आरोपी दुर्गेश डनसेना निवासी लेंधरा के कब्जे से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटीना लाल कलर का क्रमांक ष्टत्र.13. ्र्र.1032 प्लास्टिक बोरी मे रखे 30 लिटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रु को जप्त कर धारा 34(2)59. (क )आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 31 मार्च 24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा एक शराब तस्कर, गया जेल

By
lochan Gupta
