रायगढ़। तमनार तहसील के ग्राम पंचायत सराईटोला अंतर्गत ग्राम मुडागांव में प्रस्तावित कोयला खदान के लिए हो रही जंगल कटाई के विरोध में आज एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सविता लेफतलांग का आगमन हुआ।
उनके साथ खरसिया विधायक उमेश पटेल, लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार, अरुण गुप्ता, अनिल अग्रवाल, चिकूं बंशी पटेल, शिव पटेल, राजेश पटेल, रामेश्वर समरथ, सरसमाल सरपंच शिवपाल भगत, कन्हैया पटेल, जनपद सदस्य अमृत भगत, सराईटोला सरपंच रविशंकर सिदार, गारें बिहारी पटेल, तमनार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता जन चेतना रायगढ़, श्यामलाल राठिया, जहाज सिंह भगत और धरमलाल महंत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में खुलने जा रही कोयला खदान और उसके लिए की जा रही जंगल कटाई पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस मुद्दे को लेकर सविता लेफतलांग ने आश्वासन दिया कि जंगल कटाई और खनन के खिलाफ ग्रामीणों की आवाज को विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा तक पहुँचाया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल विरोध दर्ज कराना नहीं था, बल्कि जनआंदोलन को एक संगठित दिशा देना और सरकार पर दबाव बनाना भी था कि क्षेत्रीय जनता की सहमति के बिना कोई परियोजना न चलाई जाए। ग्रामीणों ने मांग की है कि पर्यावरण और आजीविका को नुकसान पहुँचाने वाले किसी भी कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए और पारदर्शिता के साथ सभी प्रक्रियाएं चलाई जाएं।
जंगल कटाई के विरोध में कांग्रेस की बड़ी बैठक
राष्ट्रीय सचिव सविता लेफतलांग मुडागांव पहुंचीं
