सारंगढ़। सीपीएम. हायर से. स्कूल का सत्र 23 -24 का अंकसूची सह पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारंगढ़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षक मानिकचंद मेहर विशेष रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमेन किरण जायसवाल ने की इस अवसर पर विद्यालय के नर्सरी से लेकर 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंकसूची प्रदान किया गया तथा विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडल कप एवं शील्ड भी प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के सुखद एवं सफल जीवन की मंगल कामना की। संस्था के चेयरमेन श्री किरण जायसवाल सम्बोधित करते हुए बताया की गुणवत्तापूर्ण एवं श्रेष्ठ शिक्षण सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी हैं । विद्यार्थी कठोर परिश्रम करने में पीछे न रहे, निरंतर अभ्यास करें तथा सफलता प्राप्त कर विद्यालय घर परिवार एवं देश का नाम रौशन करें । कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही प्राचार्य, शिक्षक गण सम्मानीय अतिथि गण व बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति रही।
सीपीएम स्कूल में हुआ पुरुस्कार वितरण समारोह

By
lochan Gupta
