रायगढ़। धरमजयगढ़ में सडक निर्माण का कार्य लम्बे समय से चलते आ रहा है। जिसके बाद भी आज तक सडक निर्माण नहीं हो सका। खरसिया से पत्थलगांव तक सडक निर्माण का कार्य श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को मिला है जिसके द्वारा विनायक कंस्ट्रक्शन से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। पर कंपनी द्वारा अभी तक सडक़ निर्माण कार्य नहीं किया गया। कुछ ही दिनों में निर्माण की टेंडर अवधि समाप्त होने वाली है।
धीमी गति से निर्माण कार्य के कारण नाराज बायसी ग्रामवासी बायसी कॉलोनी मे खराब सडक के कारण लगभग 1 महीने पहले धरमजयगढ़ एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे। और ग्रामीणों द्वारा सडक़ निर्माण नहीं होने की स्तिथि में चक्कजाम की बात कही गई थी।
जिसके बाद एसडीएम द्वारा ग्रामीणों के सामने श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी को बुलाया गया था तब कंपनी द्वारा एसडीएम के समक्ष जनता को अश्वासन दिया गया था की 15 मार्च से बायसी कॉलोनी में डामरीकरण का कार्य चालू कर दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम के कहने पर चक्काजाम स्थगित कर दिया। पर आज 30 मार्च तक भी सडक निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। तब गुस्साए ग्रामीण सडक निर्माण कंपनी विनायक कंस्ट्रक्शन की सभी गाडिय़ों को खड़ा करवा दिए। जैसे ही इसकी खबर कंपनी के अधिकारियो को हुईं। मामले को रफा दफा करने कंपनी के कर्मचारी राजीव शर्मा मौके पर पहुंच मामले का निपटारा करने लगे पर ग्रामीणों द्वारा उन्हें भी खूब खरी खोटी सुनाई गई साथ ही ग्रामीण सुधीर बिश्वास ने कहां की उन्हें कंपनी के कर्मचारी राजीव शर्मा ने बताया की अभी सिसरिंगा में कार्य चल रहा है। क्योंकि वहा पर चक्काजाम किया गया था।तब तहसीलदार द्वारा कहा गया की सभी जगहों का काम पेंडिंग में डालकर पहले सिसरिंगा का कार्य किया जाए। और सुधीर विश्वास ने प्रश्न करते हुए पुछा की हमें जो एसडीएम द्वारा अस्वसान दिया गया था उसका क्या हुआ।
एसडीएम के अश्वासन के बाद भी नहीं हुआ सडक़ निर्माण
ग्रामीणों ने रोका विनायक कंस्ट्रक्शन की गाडिय़ां
