खरसिया। अपने विराट एवं भव्य धार्मिक सामाजिक आयोजनों को लेकर प्रसिद्ध धर्म की नगरी खरसिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन विराट एवं भव्य रूप से ही होना निश्चित था इसी को चरितार्थ करते हुए 7 दिवसीय खरसिया प्रीमियर लीग के बैनर तले रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन भव्य एवं विशाल रूप से किया गया। आईपीएल के तर्ज पर आयोजित केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम योद्धा एवं टीम स्टार के बीच खेला गया। इस मैच में पद्मावती हॉस्पिटल खरसिया के डॉक्टर डीपी पटेल द्वारा प्रायोजित टीम योद्धा जिनके द्वारा टूर्नामेंट के सबसे पहले मुकाबले में विजयी रहते हुए प्रतियोगिता में अपना शानदार आगाज किया था और अंजाम के रूप में फाइनल मुकाबले में भी अपने नाम के अनुरूप योद्धा की तरह टीम स्टार को धूल चटाते हुए विजयश्री का वरण किया। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड टीम योद्धा के खिलाड़ी तुलसी ने ही प्राप्त किया। राष्ट्रगान के साथ मैच का शुभारंभ किया गया। खरसिया प्रीमियर लीग में प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए वेदांत कोलवासरी एवं द्वितीय पुरस्कार नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा 55,555 रुपए एवं मैन ऑफ द सीरीज का ?21000 संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल द्वारा प्रदान किया गया मैन ऑफ़ द मैच प्रत्येक चौके छक्के एवं विकेट तथा हैट्रिक छक्के और हैट्रिक विकेट एवं बेस्ट फील्डर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट विकेट कीपर सहित अनेकों पुरस्कारों की बरसात अनेकों व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं सामाजिक संगठनों प्रायोजकों एवं आयोजकों द्वारा खिलाडियों पर की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी खरसिया डीएसपी प्रभात पटेल रहे वही विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन संरक्षक अवध नारायण बंटी सोनी, हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक मनोज गोयल, संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल, दीपक अग्रवाल तारा, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, राकेश गर्ग, आनंद अग्रवाल, डॉक्टर दिलेश्वर पटेल, केसीसी के संरक्षक मानस बंसल, बंटी कबूलपुरिया, नगर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, कमेटी से केसीसी के अरकान खान, कमलेश शर्मा, मिंटू शर्मा, फरहाद, धवल, नंदू महंत, विक्की, रूपलाल,देव, अमित कुमार, भरत, वारिस अली, सन्नी सहित अन्य उपस्थित रहे। वही प्रथम फाइनल विजेता का कप योद्धा को एवं रनर अप का कप स्टार इलेवन को मिला। फेयर प्ले अवॉर्ड नाइट राइडर्स को मिला। कटक से आए हुए अंपायर ने विकेट गिरने या चौकी और छक्के लगने पर मैदान में डांस करते हुए अपने विशिष्ट अंदाज में डिसीजन दिए जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन तो हुआ ही पूरे स्टेडियम का माहौल भी खुशनुमा हो गया मैदान के चारों तरफ दर्शकों खचाखच भरी हुई भीड़ भी अंपायर के साथ नृत्य करने लगती थी। दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला इस टूर्नामेंट को लेकर और बहुत ही शानदार पहल रहा। खरसिया प्रीमियर लीग के आयोजकों की ओर से मानस बंसल ने बताया कि कुछ ही महीनों में केपीएल सीजन 2 का आयोजन किया जाएगा। और सभी का आभार व्यक्त किया।