रायगढ़. महिला टीटीई के कार्य में बाधा पहुंचाने वाले एक यात्री के खिलाफ आरपीएफ ने मामला दर्ज कर कार्रवाई किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के दमोह जिला निवासी जयकिशन अहिरवार पिता लखन अहिरवार (32 वर्ष) अपने परिवार के साथ शुक्रवार को दोपहर में अपने गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था। इस दौरान इसके पास जनरल टिकट था, जिससे उसने स्लीपर टिकट बनवाने के लिए महिला टीटीई के पास पहुंचा तो स्लीपर का चार्ज सुनते ही हड़बड़ा गया और महिला टीटीई से बहस करने लगा, इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी, इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि मामला आरपीएफ पोस्ट पहुंच गया, जिससे महिला टीटीई ने शिकायत दर्ज कराई कि उक्त यात्री उसके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। जिससे आरपीएफ द्वारा उसके खिलाफ धारा 156 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
महिला टीटी से बदसलुकी यात्री को पड़ा भारी

By
lochan Gupta
