रायगढ़. बीती रात अज्ञात चोरों ने किराना दुकान में घुसकर नकदी और सामान सहित करीब एक लाख रुपए के माल पार कर दिया है। घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इससे पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम गारे निवासी दुलामणी चौधरी अपने गांव में अंश वस्त्रालय एवं किराना स्टोर का संचालन करता हैं। जो बुधवार की रात करीब 8.30 बजे वे रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। गुरुवार को सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दरवाजा खुला है, इससे नजदीक पहुंचा दुकान का ताला टूटा पड़ा था और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। ऐसे में दुकान संचालक दुलामणी चौधरी ने जब गल्ला चेक किया, तो पाया कि उसमें रखे 70 हजार रुपये नगद और कपड़े, मोबाइल एक्सेसरीज़ व चप्पल समेत करीब 1 लाख रुपये से अधिक का सामान गायब था। ऐसे में जब उसने दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज की जांच किया तो रात करीब 3.45 बजे दो अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं और एक-एक कर सामान उठा रहे हैं, इससे पीडित दुकानदार ने फुटेज सहित पूरी घटना की शिकायत तमनार थाना में दर्ज कराई है। इससे पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले भी हो चुकी है चोरी
इस संबंध में दुकान संचालक दुलामणी चौधरी ने बताया कि इससे पहले उसका दुकान हुकराडीपा चौक में था, जहां 2019 में तीन बार चोरी हुआ, जिसकी लगातार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ाए, इससे परेशान होकर उसने उक्त दुकान को बंद कर अपने घर में ही दुकान खोल लिया था, ताकि यहां सुरक्षा रहे, लेकिन इसके बाद भी बुधवार को चौथी बार चोरी हो गया। साथ ही उसका कहना था कि इससे पहले भी कई बार अज्ञात चोरो ने चोरी का प्रयास किया थे, लेकिन जग जाने के कारण भाग जाते थे, लेकिन बुधवार को मौका देखकर चोरी के घटना को अंजमा दिया है। जिससे करीब एक लाख रुपए के सामान को पार कर दिया है।
किराना व कपड़ा दुकान में चोरों का धावा
नकद सहित एक लाख का सामान पार, सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रही पुलिस



