रायगढ़। एक वृद्ध ने शराब के नशे में कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम बहलीडीह निवासी गोबर्धन निषाद पिता ननकु निषाद (61 वर्ष) शराब पीने का आदी था, ऐसे में होली त्यौहार को लेकर 26 मार्च को उसने शाम को पहले शराब का सेवन किया और नशे में होने के कारण घर में रखे कीटनाशक को भी गटक गया, कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो उसने बताया कि घर में रखे शराब को पीया है, ऐसे में जब परिजन जाकर देखे तो वह कीटनाशक का सीसी था। जिससे तत्काल उसे बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस दौरान 28 मार्च की सुबह करीब 3.10 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।