रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के ऊर्जामय संरक्षण एवं मुख्य आतिथ्य में तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के कुशल मार्गदर्शन में यूजी एवं पीजी थर्ड सेमेस्टर व अंतिम वर्ष के सीनियर छात्र छात्राओं द्वारा यूजी एवं पीजी प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी जूनियर छात्र छात्राओं के लिए दिनांक 8 नवम्बर 2025 को फ्रेशर पार्टी वेलकम समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का गरिमामय शुभारंभ किया। सभी नवप्रवेशी जूनियर छात्रों का स्वागत तिलक चंदन लगाकर किया गया। उद्बोधन क्रम में सर्वप्रथम डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने यूजी एवं पीजी के जूनियर छात्रों को वेलकम करती हुई उन्हें अध्ययन हेतु जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन का चयन करने के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए अपना टारगेट पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ सूर्यदेव यादव ने कि यह आयोजन जूनियर एवं सीनियर छात्रों को जानने समझने का मंच प्रदान करता है।प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने जूनियर छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं नियमित अध्ययन हेतु उन्हें प्रेरित किया तथा महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने कहा कि जूनियर छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जिस उद्देश्य एवं लक्ष्य लेकर आए हैं उसे पूरा करने हेतु तन्मयता के साथ जुट जाएं खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। यूनिवर्सिटी में प्रवीण्य सूची में अपना नाम शामिल करने के प्रयास करें। उद्बोधन पश्चात जूनियर छात्रों के लिए सीनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फन गेम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों ने बढ़चढकर सहभागिता निभाई। वेलकम समारोह में मिस्टर फ्रेशर 2025 चैतन्य पटेल बीए प्रथम सेमेस्टर तथा मिस फ्रेशर 2025 सत्यवती सिदार बीए प्रथम सेमेस्टर चुनी गई। चयनित फ्रेशर्स को कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी एवं श्रीमती प्रतिभा पटेल द्वारा फ्रेशर टैग लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन एमएससी बॉटनी थर्ड सेमेस्टर- की छात्रा बिंदिया गुप्ता ने की। समारोह में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के लिए स्पेशल गिफ्ट की व्यवस्था की थी जिसे मुख्य अतिथि चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के करकमलों से वितरण किया गया। समारोह में जूनियर छात्रों के लिए सीनियर छात्रों ने स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की थी। इस अवसर पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ तथा जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ बृंद तथा अधिक संख्या में जूनियर एवं सीनियर छात्रों की उपस्थिति रही।



