रायगढ़। होली की रात एक महिला ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मालती सिदार (39 वर्ष) की पूर्व में नंद सिदार से रीति रिवाज से शादी हुई थी, लेकिन किसी कारणवश मालती ने अपने पूर्व पति को तीन साल पहले छोड़ दी और कोतरारोड थाना क्षेत्र के दुर्योधन सिदार से शादी कर ली, इसके बाद मालती दुर्योधन के साथ पुसौर के बुनगा में रहती थी और दुर्योधन कोड़ातराई में राईसमिल में काम करके पालन-पोषण करता था। ऐसे में 25 मार्च को दोनों ने होली त्यौहार पर घर में पकवान बनाई थी, जिससे पूरा परिवार खाना खाया, इस दौरान मालती रात करीब 9 बजे घर के बाहर टंकी पर पानी लेने गई तो उसे उल्टी होने लगा, ऐसे में जब परिजन वहां पहुंचे कीटनाशक का स्मैल आने पर पूछा तो उसने बताई की जहर सेवन की है। जिससे दुर्योधन ने डायल 112 को बुलाकर उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान करीब 12 बजे मौत हो गई। 26 मार्च को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
महिला ने जहर सेवन कर दी जान
