रायगढ़. अलाव तापने के दौरान कपड़े में आग लगने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुडुमकेला निवासी ढाबा बाई पति सदानंद (70 वर्ष) विगत 22 फरवरी को अपने घर में अलाव जलाकर बैठी थी, इस दौरान उसके कपड़े में आग पकड़ लिया। जब आग की लपटों में घीरने लगी तो उसने शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। ऐसे में उसे उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां एक दिन इलाज के बाद 23 फरवरी को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे परिजनेां ने मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां बर्न यूनिट की व्यवस्था नहीं होने के कारण डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिससे उसका उपचार यहां जारी था। ऐसे में गुरुवार को दोपहर में इसकी तबीयत गंभीर हुई और मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है। वहीं मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
अग्निदग्धा की उपचार के दौरान मौत
