रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा विदेश की धरती से छत्तीसगढ़ को पैरा-एथलीट में स्वर्ण पदक दिलाने वाले भिलाई निवासी श्रीमंत झा की उपलब्धि से छत्तीशगढ़ गौरांवित हुआ है।विदेशी धरती पर भारत का परचम शान से लहराया है।उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर श्रीमंत झा ने देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर मंत्री श्री चौधरी ने बधाई देते हुए कहा एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में +85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले श्रीमंत झा एशिया के नंबर एक पैरा-आर्म रेसलर हैं। हौसला बुलंद हो तो कोई भी बाधा लक्ष्य प्राप्ति के बाधक नहीं बन सकती श्रीमंत इसकी मिशाल है। दोनों हाथों में चार, चार उंगलियां होने के बावजूद श्रीमंत ने बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने खेल कौशल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक जीते हैं।अब तक 46 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले श्रीमंत झा दुनिया के तीसरे नंबर और एशिया के नंबर एक पैरा-आर्म रेसलर हैं।



