सारंगढ़। नगर की शिक्षिका को डॉ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सम्राट अशोक ग्लोबल डिग्निटी सामाजिक भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसके तहत उनके जीवन की स्टोरी को वहां उपस्थित लोगों के बीच सुनाया गया तथा उनके कार्यों से लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही गई। जयंती के उपलक्ष में 24 नवंबर 24 को जगन्नाथपुरी धाम में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी को गेस्ट ऑफ ऑनर तथा सम्राट अशोक ग्लोबल डिग्निटी भूषण अवार्ड से नवाजा गया। मणिप्रभा त्रिपाठी बचपन से ही समाज सेवी है उन्होंने बहुत से गरीब बच्चों को स्वयं के खर्चे से पढ़ाया लिखाया कुछ बच्चे को अच्छे मुकाम पर पहुंचा है।
विदित हो कि आज भी इस तरह का कार्य करती रहती हैं। उनके लगाए हुए वृक्ष उनके पूर्व के विद्यालय जो आज भी याद करते हैं। विद्यालय में उन्होंने स्वयं के खर्चे से सुंदर पुष्प वाटिका ही नहीं बनाई, विद्यालय के अंदर प्रिंट रिच वातावरण पेयजल की व्यवस्था जिसमें एक्वा गार्ड लगाकर शुद्ध पानी की व्यवस्था सभी कक्षाओं में लर्निंग कॉर्नर, पुस्तकालय का सफल संचालन, शनिवार को बैलेंस डे पर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गुणवत्ता वर्धन युक्त नवाचारों से बच्चों को कुशल शैक्षिक ज्ञान दे रहे हैं।
सामाजिक भूषण अवार्ड से सम्मानित हुई : मणि प्रभा
