रायगढ़। रतनलाल सारस्वत का दुखद निधन कोलकाता में हो गया। इस संबंध में उनके भतीजे आयकर अधिवक्ता गोपी सारस्वत ने बताया कि 27 फरवरी को कोलकाता मे उनका दुखद निधन हो गया एवम उनका अंतिम संस्कार भी वही कर दिया गया। रतन लाल स्वर्गीय महादेव प्रसाद सारस्वत एवम स्वर्गीय अंगूरी देवी सारस्वत के सुपुत्र थे। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती राधा देवी, पुत्र राजेश बहु, पुत्री, पोता-पोती से भरा पूरा परिवार रोता छोड़ गए। आगामी 10 मार्च को बारहवाँ और पगड़ी रस्म उनके निवास स्थान कोलकाता में सम्पन्न होगी।
रतन लाल सारस्वत का निधन

By
lochan Gupta
