पुसौर। शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में सर्वाधिक विकास के लिए स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय-पडिग़ाँव में समर कैंप विगत 20 मई 2024 से अनवरत जारी है। इसी क्रम में छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराए जा रहे है। समर कैंप में विद्यार्थियों को स्पोकन इगलिश, करसिव राईटिंग, चित्रकारी सिखायी जा रही है। योग व्यायाम के साथ-साथ गायन वादन कला भी सिखायी जा रही है। इस कैंप में विद्यार्थीयो द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है।
समर कैंप में अपनी रुचि अनुरुप छात्र/छात्राएँ विभिन्न विधाओं में भाग ले रहे है। इस कैंप में आम लोगो व विशेषज्ञो का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस वर्ष विद्यालय के परीक्षा परिणाम भी विगत वर्षों से बेहतर रहा। हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत एवं हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 86 प्रतिशत रहा। विद्यालय की ओर बच्चों को ओ.आर.एस. की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। शासन द्वारा जारी शेड्युल के अनुसार विभिन्न प्रकार के विधाओ से विद्यार्थियों को अवगत कराया जा रहा है।
स्वामी आत्मानन्द उत्कष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय-पडिग़ाँव में चल रहा समर कैंप
परीक्षा परिणाम भी संतोषप्रद
