रायगढ़। युवाओं से किया वादा पूरा ही नहीं हुआ तो कैसा भरोसे का सम्मेलन कोड़ातराई में भूपेश बघेल एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े की सभा का भाजपा युवा मोर्चा ने आज रायगढ़ शहर में पैदल मार्च कर सुभाष चौक में काला झंडा दिखाकर पुरजोर विरोध किया। जिसमे पुलिसवालों से आपसी झूमाझपटी कर खींचतान हुई जिसके पश्चात सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक का कहना है कि भरोसे का सम्मेलन करने आ रहे प्रदेश के मुखिया व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले प्रदेश के युवाओं को तो विश्वास में ले उसके बाद भरोसे का सम्मेलन करे,पूरा प्रदेश आज भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है,आए दिन प्रदेश सरकार के बड़े अधिकारी के ऊपर ई डी चार्जशीट फाइल कर रही है। एवं जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी का कहना है कि पी एस सी परीक्षा में हुए गोलमाल के कारण आज प्रदेश का योग्य युवा का चयन ना हो पाना बड़े ही शर्म का विषय है एवं जिला महामंत्री सूरज शर्मा का कहना है कि भूपेश बघेल युवाओं को सरकार आने से पहले बड़े बड़े वायदे किये परन्तु अभी तक पूरा नही किया है। हमेश युवाओं को छलने ठगने और धोखा देने का कार्य भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस सरकार ने किया है। इन्ही सब कारणों को लेकर पूरे जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भूपेश बघेल के सभा का विरोध किये है।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री विलिश गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश कार्य. सदस्य प्रदीप राठौर, जैमिनी गुप्ता, उपाध्यक्ष शशि पटेल, जिला मंत्री रामजाने भारद्वाज, पवन पटेल,हरदीप शेरगिल,नरेन्द्र ठेठवार, कोषाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, अनीश सिंह राजपूत, खुशी अजय, रमेश कुम्भकार, सौरभ वासनिक, साहिल मनियार, मलय शर्मा, राजदीप सिंह श्याल, विवेक गुप्ता, रजत गुप्ता अविनाश गुप्ता, रोहन साव डिग्रीलाल पाईक, श्रवण बारीक,दीपक गुप्ता, सतीश अग्रवाल,राधे राठौर, साहिल शर्मा चीनू,सौरभ अग्रवाल, पुरुसोतम केवट , लाला राठौर,समीर राठौर, खेम साहू, अमन वैष्णव, विशाल सिंह, नवल किशोर बेहरा, सुनील चौहान, दुर्गेश राठिया, अभय यादव, रामकुमार यादव, सुकलाल डनसेना, पूस लाल, रमेश चौहान, दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
काले झंडा दिखाकर मुख्यमंत्री भूपेश का विरोध करने निकली भाजयुमो
पुलिस ने कार्यक्रम तक किया गिरफ्तार
